ललितपुर जिले में कितने गांव है

ललितपुर जिला में ७६४ गांव है और यह उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में नीचे की तरफ स्थित है इसकी उत्तरी सीमाएं उत्तर प्रदेश के एक मात्र जिले झांसी जिले के गांव से मिलती है और बाकि की सीमाएं मध्य प्रदेश से, पूर्वी सीमाएं मध्य प्रदेश के जिले निवारि जिले और टीकमगढ़ जिले को स्पर्श करती है, दक्षिण पूर्व का कुछ भाग छतरपुर जिले को स्पर्श करता है, जबकि दक्षिणी सीमाएं सागर जिले को स्पर्श करती है, दक्षिण पश्चिमी सीमाएं मध्य प्रदेश के जिले अशोकनगर जिले को स्पर्श करता है, जबकि पश्चिमी सीमाएं शिवपुरी जिले को स्पर्श करती है, और उत्तर पश्चिमी सीमाएं दतिया जिले को स्पर्श करती है.

ललितपुर तहसील के गांव

ललितपुर जिले में 5 तहसील (ललितपुर, तालबेहट, महरौनी, मदावरा, पाली) है और 6 ब्लॉक है लेकिन हमे ग्रामो के बारे में जानकारी सिर्फ ३ तहसीलो की ही मिली शायद इन तीन तहसीलो की ही सीमाओं को बाद में बदलकर इनकी संख्या पांच हुयी है, उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर में ब्लॉक के अनुसार अलग अलग संख्या में ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत एवं पंचायत घर भी है, सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत जखौरा ब्लॉक में है और सबसे कम ग्राम पंचायत तालबहेट ब्लॉक में है, किस ब्लॉक में कितने ग्राम पंचायत है ये नीचे की सारणी में दिया हुआ है, ललितपुर जिला में कुल ७६४ गांव है लेकिन हमारा डेटा २००१ का है इसलिए इसमें ग्रामो की संख्या ७४२ सम्भवता २२ ग्रामो का निर्माण बाद में तत्कालीन ग्रामो की सीमाओं को बदला कर किया गया होगा , ललितपुर जिले में उत्तर प्रदेश के कुल गांव का लगभग 0.62 प्रतिशत गांव है।

ललितपुर ब्लॉक लिस्ट

क्रम संख्या  विकासखण्ड न्याय पॅचायत ग्राम पॅचायत पॅचायत घर
  तालबहेट 8 54 47
 2    जखौरा 12 86 68
 3    बार 6 62 55
 4    बिरधा 9 83 64
 5    महरौनी 6 66 51
 6    मंडावरा 7 65 40

ललितपुर जिले में तहसील

क्रम संख्या तहसील का नाम जनसंख्या PIN Code ग्रामो की कुल संख्या क्षेत्रफल km²
ललितपुर 405,746 284403 281 1834
 2  महरौनी 325,124 284405 296 2008
 3  तालबेहट 246,864 284126 165 1197

ललितपुर जिले का तहसील मानचित्र

उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर का गूगल नक्शा जिसमे ललितपुर की तहसील है

ललितपुर जिले में ब्लॉक

क्रम संख्या  विकासखण्ड
  तालबहेट
 2    जखौरा
 3    बार
 4    बिरधा
 5    महरौनी
 6    मंडावरा

ललितपुर जिले में कितने थाने हैं

पुलिस स्टेशन टेलीफोन न०
बालाबेहट 9454403820
बानपुर 9454403821
बार 9454403822
गिरार 9454403823
जखौरा 9454403824
जाखलौन 9454403825
कोतवाली 9454403826
मदनपुर 9454403827
मदवरा 9454403828
महरौनी 9454403829
नाराहट 9454403830
पाली 9454403831
पुराकलान 9454403832
सौजना 9454403833
तालबेहट 9454403834

Comments are closed.