भारत के प्रधानमंत्री और केन्द्रीय मंत्रिमंडल

मई भारत के कैबिनेट मंत्री 2021: मई 2019 के बाद पहली बार 7 जुलाई 2021 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया। मेगा फेरबदल से पहले, एक फोन कॉल के कारण मोदी कैबिनेट से 12 मंत्रियों का इस्तीफा हो गया। नए मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्रियों की पूरी सूची उनके विभागों के साथ देखें, जिन मंत्रियों ने मेगा कैबिनेट फेरबदल से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, और एडीआर रिपोर्ट नए कैबिनेट मंत्रियों 2021 के बारे में क्या कहती है।

भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी

S.N. Name Ministry
1.  Shri Narendra Modi Prime Minister
  SAA 1. Ministry of Personnel, Public Grievances, and Pensions
  SAA 2. Department of Space
  SAA 3. Department of Atomic Energy
  SAA 4. All important policy issues and all other portfolios not allocated to any Minister

List of Cabinet Minsters of India 2021

S.N. Name of Cabinest Minster Ministry
2.  Shri Amit Shah 1. Ministry of Home Affairs
SAA SAA 2. Ministry of Cooperation
3.  Shri Rajnath Singh Ministry of Defence
4.  Shri Nitin Jairam Gadkari 1. Ministry of Road Transport and Highways
5.  Shri Narayan Tatu Rane Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises
6.  Smt. Nirmala Sitharaman 1. Ministry of Finance
SAA SAA 2. Ministry of Corporate Affairs
7.  Shri Narendra Singh Tomar 1. Ministry of Agriculture & Farmers Welfare
8.  Shri Sarbanada Sonowal 1. Ministry of Ports, Shipping and Waterways
SAA SAA 2. Ministry of AYUSH
9 Dr. Virendra Kumar Ministry of Social Justice and Empowerment
10 Dr. Subrahmanyam Jaishankar Ministry of External Affairs
11 Shri Ramchandra Prasad Ministry of Steel
12 Shri Arjun Munda Ministry of Tribal Affairs
13 Smt. Smriti Zubin Irani 1. Ministry of Women and Child Development
14 Mansukh Mandaviya 1. Ministry of Health and Family Welfare
SAA SAA 2. Ministry of Chemical Fertilizers
15 Shri Ashwini Vaishnav 1. Ministry of Railways
SAA SAA 2. Ministry of Communications
SAA SAA 3. Ministry of Electronics and Information Technology
16 Shri Piyush Goyal 1. Ministry of Textiles
SAA SAA 2. Ministry of Commerce and Industry
SAA SAA 3. Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution
17 Shri Dharmendra Pradhan 1. Ministry of Education
SAA SAA 2. Ministry of Skill Development and Entrepreneurship
18 Shri Mukhtar Abbas Naqvi Ministry of Minority Affairs
19 Shri Pralhad Joshi 1. Ministry of Parliamentary Affairs
SAA SAA 2. Ministry of Coal
SAA SAA 3. Ministry of Mines
20 Shri Jyotiraditya M. Scindia Ministry of Civil Aviation
21 Shri Giriraj Singh 1. Ministry of Rural Development
SAA SAA 2. Ministry of Panchayati Raj
22 Shri Gajendra Singh Shekhawat Ministry of Jal Shakti
23 Shri Pashu Pati Kumar Paras  Ministry of Food Processing Industries
24 Shri Kiren Rijiju Ministry of Law and Justice
25 Shri Raj Kumar Singh 1. Ministry of Power
SAA SAA 2. Ministry of New and Renewable Energy
26 Shri Hardeep Singh Puri 1. Ministry of Petroleum and Natural Gas
SAA SAA 2. Ministry of Housing and Urban Affairs
27 Shri Bhupender Yadav  1. Ministry or Environment, Forest and Climate Chane
SAA SAA 2. Ministry of Labour and Employment
28 Dr. Mahendra Nath Pandey Ministry of Heavy Industries
29 Shri Parshottam Rupala Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying
30 Shri G. Kishan Reddy 1. Ministry of Culture
SAA SAA 2. Ministry of Tourism
SAA SAA 3. Ministry of Development of North Eastern Region
31.  Shri Anurag Singh Thakur 1.Ministry of Information and Broadcasting
SAA SAA 2. Ministry of Youth Affairs and Sports

२०१९ में भारत में हुए लोकसभा चुनावों के परिणाम से १७वी लोक सभा का गठन हुआ, जिसमे श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों ने प्रचंड जीत प्राप्त की है, इस १७वी लोक सभा के गठन में मोदी जी फिर से सत्ता दल के सिरमौर बने और प्रधान मंत्री को सुशोभित किया है, वर्तमान में उनके पास प्रधानमंत्री पद के अलावा कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष एवं महत्वपूर्ण नीतियों के अलावा वे सभी मंत्रालय और विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, भारत के प्रधान मंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी जी का यह दूसरा कार्यकाल है। और केंद्रीय मंत्रीओ के विभागों ने अनुसार नीचे सरणी में दिए हुए है

केन्द्रीय मंत्रिमंडल सूची 2019

Sr. No मंत्री विभाग
1 राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय
2 अमित शाह गृह मंत्रालय
3 नितिन गडकरी सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय 
4 डीवी सदानंद गौड़ा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
5 निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय तथा कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
6 रामविलास पासवान उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
7 नरेंद्र सिंह तोमर कृषि एवं कृषक कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्रालय
8 रविशंकर प्रसाद कानून एवं न्याय, संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना तकनीकी
9 हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
10 थावरचंद गहलोत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय
11 एस जयशंकर विदेश मंत्रालय
12 रमेश पोखरियाल निशंक मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय
13 अर्जुन मुंडा आदिवासी मामलों का मंत्रालय
14 स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्रालय
15 हर्षवर्धन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान एवं तकनीक, पृथ्वी विज्ञान
16 प्रकाश जावड़ेकर पर्यावरण, जलवायु, वन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
17 पीयूष गोयल रेलवे तथा वाणिज्य उद्योग
18 धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस, इस्पात
19 मुख्तार अब्बास नकवी अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
20 प्रहलाद जोशी संसदीय कार्य, कोयला तथा खदान मामले
21 महेंद्रनाथ पांडेय कौशल विकास एवं उद्यमिता
22 अरविंद सावंत भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय 
23 गिरिराज सिंह पशु संवर्धन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग मंत्रालय
24 गजेंद्र सिंह शेखावत जल शक्ति मंत्रालय

भारत सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों की सूची 2019

Sr. No मंत्री विभाग
1 संतोष गंगवार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
2 राव इंद्रजीत सिंह सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन, योजना मंत्रालय
3 श्रीपद नाइक आयुष एवं रक्षा राज्य मंत्रालय
4 जीतेंद्र सिंह पूर्वोत्तर विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली परमाणु ऊर्जा,  अंतरिक्ष मंत्रालय
5 किरेन रिजिजू खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक मामले   
6 प्रहलाद पटेल संस्कृति तथा पर्यटन मंत्रालय
7 राजकुमार सिंह ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा, कौशल विकास एवं उद्यमिता
8 हरदीप पुरी आवास एवं शहरी विकास, नागरिक उद्यन, वाणिज्य एवं उद्योग
9 मनसुख मांडविया जहाजरानी, रसायन एवं उवर्रक

भारत सरकार में नव निर्वाचित राज्य मंत्री

जून के प्रथम सप्ताह में कुछ नए राज्य मंत्रियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी है, नव निर्वाचित राज मंत्रीओ की सूचि क्रम संख्या २५ से ३० तक नीचे दी गति सारणी में है।

भारत सरकार में राज्यमंत्रियों की सूची 2019

Sr. No मंत्री विभाग
1 फग्गन सिंह कुलस्ते इस्पात मंत्रालय
2 अश्विनी चौबे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
3 अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कार्य, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय
4 वीके सिंह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
5 कृष्णपाल गुर्जर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
6 रावसाहेब दानवे उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली 
7 जी किशनरेड्डी गृह राज्य मंत्रालय
8 पुरुषोत्तम रुपाला कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय
9 रामदास आठवले सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय
10 साध्वी निरंजन ज्योति ग्रामीण विकास मंत्रालय
11 बाबुल सुप्रियो पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय 
12 संजीव बालियान पशु संवर्धन, डेयरी एवं मत्स्य मंत्रालय 
13 संजय धोत्रे मानव संसाधन विकास, संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
14 अनुराग ठाकुर वित्त, कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
15 सुरेश अंगड़ी रेल मंत्रालय 
16 नित्यानंद राय गृह मंत्रालय 
17 रतन लाल कटारिया जल शक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
18 वी मुरलीधरन विदेश मामले, संसदीय कार्य मंत्रालय
19 रेणुका सिंह सरुता आदिवासी मामलों का मंत्रालय 
20 सोम प्रकाश वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
21 रामेश्वर तेली खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
22 प्रताप चंद्र सारंगी एमएसएमई, पशु संवर्धन डेयरी एवं मत्स्य मंत्रालय
23 कैलाश चौधरी कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय 
24 देबश्री चौधरी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
25 श्री श्रीपाद येसो नाइक रक्षा मंत्रालय
26 डॉ जितेंद्र सिंह प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग
27 श्री किरन रिजीजू अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
28 श्री राज कुमार सिंह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
29 श्री हरदीप सिंह पुरी वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
30 श्री मनसुख एल। मंडाविया रसायन और उर्वरक मंत्रालय

भारत सरकार के मंत्रियों और कैबिनेट मंत्री 2018

२६ मई २०१४ को जैसे ही नरेंद्र मोदी जी ने भारत के १५वे प्रधान मंत्री के रूप में सपथ ली, उनके साथ ही देश के राष्ट्रपति ने उनकी केबिनेट और राज्य मंत्रियो को भी शपथ दिलवाई, पहले तो मोदी जी का पूरा ध्यान मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेन्स पर था, पर १ अरब से ज्यादा की आवादी को सँभालने के लिए उनको लगा की गुजरात का सूत्र कुछ धीमी गति से काम करेगा इसलिए उन्होंने कई स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्रियो और अन्य राज्य मंत्रियो को भी नियुक्त किया जिससे की देश का काम तेजी से और सुचारू रूप से चल सकते, श्री नरेंद्र मोदी जी की केबिनेट में ज्यादातर लोग गैर राजनीतिक है और पहली बार ही सत्ता में आइये और और पहली बार ही चुनाव भी लड़ा है(भारत के लोकसभा चुनाव २०१९ की तिथियां), श्री मोदी जी स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम प्रधान मंत्री है इसलिए उनकी सोच और काम करे का तरीका भी स्वतंत्र लोगो जैसा ही है। श्री अनंत कुमार जी के निधन के बाद संशोधित सूची

List of Cabinet Ministers in Hindi Language

नरेंद्र मोदी के कैबिनेट मंत्री 2018

क्रमांक नाम मंत्री पद
0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन,परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग,सभी महत्‍वपूर्ण नीतिगत मामले,तथा किसी अन्‍य मंत्री को नहीं दिये गए अन्‍य सभी पोर्टफोलियो
1 श्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री
2 श्रीमती। सुषमा स्वराज विदेश मंत्री
3 श्री अरुण जेटली वित्त मंत्री; तथा कारपोरेट मामलों के मंत्री
4 श्री नितिन जयराम गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री; शिपिंग मंत्री; तथा जल संसाधन मंत्री, नदी विकास और गंगा कायाकल्प।
5 श्री सुरेश प्रभु वाणिज्य और उद्योग मंत्री
6 श्री डी वी सदानंद गौड़ा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री, रसायन और उर्वरक मंत्री (अतिरिक्त प्रभार श्री अनंत कुमार जी के निधन के बाद)
7 सुश्री उमा भारती पेयजल और स्वच्छता मंत्री
8 श्री रामविलास पासवान उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री
9 श्रीमती। मेनका संजय गांधी महिला एवं बाल विकास मंत्री
10 श्री अनंतकुमार श्री अनंत कुमार जी का १२ नवंबर २०१८ को ५९ वर्ष की आयु में बेंगलुरु में निधन हो गया, वे काफी समय से कैंसर का इलाज करवा रहे थे, हम ईश्वर से उनकी आत्मिक शांति की प्रार्थना करते है, एवं इस विषम परिस्थिति में उनके परिवारी जनो के साथ संवेदना प्रकट करते है।
11 श्री रविशंकर प्रसाद कानून और न्याय मंत्री; तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
12 श्री जगत प्रकाश नड्डा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री
13 श्री अशोक गजपति राजू पुष्पाती नागरिक उड्डयन मंत्री
14 श्री अनंत गीते भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्री
15 श्रीमती। हरसिम्रत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
16 श्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्रामीण विकास मंत्री; पंचायती राज मंत्री; तथा खान मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री(अतिरिक्त प्रभार श्री अनंत कुमार जी के निधन के बाद)
17 श्री चौधरी बिरेंद्र सिंह इस्पात मंत्री
18 श्री जुआल ओरम जनजातीय मामलों के मंत्री
19 श्री राधा मोहन सिंह कृषि और किसान कल्याण मंत्री
20 श्री थाावर चन्द गहलोत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
21 श्रीमती स्मृति ज़ुबिन ईरानी वस्त्र मंत्री; तथा सूचना और प्रसारण मंत्री
22 डॉ। हर्षवर्धन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री; पृथ्वी विज्ञान मंत्री; तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
23 श्री प्रकाश जावड़ेकर मानव संसाधन विकास मंत्री
24 श्री धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री; तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री
25 श्री पीयूष गोयल रेल मंत्री; तथा कोयला मंत्री
26 श्रीमती। निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री
27 श्री मुख्तार अब्बास नकवी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री

 

भारत सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों की सूची 2017

1 योजना (स्‍वतंत्र प्रभार), शहरी विकास, आवास और शहरी गरीब उपशमन इंद्रजीत सिंह राव
2 श्रम और रोजगार( स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्‍तात्रेय
3 कौशल विकास और उद्यमिता ( स्वतंत्र प्रभार), संसदीय मामले राजीव प्रताप रूडी
4 युवा मामले और खेल; जल संसाधन, और नदी विकास और गंगा संरक्षण विजय गोयल
5 आयुष( स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण श्रीपद येस्‍सो नाइक
6 पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस (स्‍वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान
7 पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन (स्‍वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे
8 ऊर्जा (स्‍वतंत्र प्रभार), कोयला (स्‍वतंत्र प्रभार), नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (स्‍वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल
9 पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग डॉ. जितेंद्र सिंह
10 वाणिज्‍य एवं उद्योग (स्‍वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमन
11 संस्कृति(स्‍वतंत्र प्रभार), पर्यटन(स्‍वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन डॉ. महेश शर्मा
12 रेल, संचार मनोज सिन्‍हा
13 अल्पसंख्यक मामले, संसदीय मामल(राज्य मंत्री) मुख्तार अब्बास नकवी

 

भारत सरकार में राज्यमंत्रियों की सूची 2017

1 विदेश मंत्रालय जनरल  वी. के. सिंह
2 वित्त संतोष कुमार गंगवार
3 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण फग्गन कुलस्ते
4 विधि और न्याय; तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचान प्रौद्योगिकी पी पी चौधरी
5 कृषि और किसान कल्याण; तथा संसदीय मामले एस एस अहलूवालिया
6 सामाजिक न्‍याय तथा अधिकारिता रामदास अठवाले
7 ग्रामीण विकास राम कृपाल यादव
8 सूक्ष्‍म, लघु तथा मझौले उद्योग हरिभाई पार्थीभाई चौधरी
9 जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा पुनरूद्धार डॉ. संजीव कुमार बालयान
10 सूक्ष्‍म, लघु तथा मझौले उद्योग गिरिराज सिंह
11 गृह मंत्रालय हंसराज गंगाराम अहीर
12 सड़क परिवहन और राजमार्ग; शिपिंग; तथा रसायन और उर्वरक मनसुख मांड्विया
13 पेयजल और स्वच्छता रमेश जिगजिनगी
14 रेलवे राजेन गोहैन
15 कृषि और किसान कल्याण; तथा पंचायती राज्र पुरुषोत्तम रूपाला
16 विदेशी मामले ऍम जे अकबर
17 मानव संसाधन विकास उपेंद्र कुशवाहा
18 सड़क परिवहन तथा राजमार्ग, शिपिंग राधाकृष्‍णन पी
19 गृह मंत्रालय किरण रिजिजू
20 सामाजिक न्याय और अधिकारिता कृष्‍णपाल
21 जनजातीय मामले जसवंत सिंह भाभोर
22 कपड़ा अजय टम्टा
23 खनन, इस्‍पात विष्‍णु देव साई
24 कृषि और किसान कल्याण; सुदर्शन भगत
25 विज्ञान औऱ प्रौद्योगिकी, भू विज्ञान वाई.एस. चौधरी
26 नागरिक उड्डयन जयंत सिन्‍हा
27 सूचना एंव प्रसारण कर्नल राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर
28 भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यम बाबुल सुप्रि‍या
29 खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग साध्‍वी निरंजन ज्‍योति
30 सामाजिक न्‍याय तथा अधिकारिता विजय सांपला
31 रक्षा सुभाष रामराव भामरे
32 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण्र अनुप्रिया पटेल
33 वित्त; और कारपोरेट मामलों अर्जुन राम मेघवाल
34 उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण सी आर चौधरी
35 महिला एवं बाल विकास्र कृष्णा राज
36 मानव संसाधन विकास महेंद्र नाथ पाण्डेय

Comments are closed.