जब से नरेंद्र मोदी जी ने भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला है लगातार देशवासियो के स्वास्थ और आर्थिक समृद्धि के लिए प्रयासरत है, इसकी क्रम में उंन्होने सबसे पहले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उसके बाद सुकन्या समृध्दि योजना और उसके बाद अब प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लाये है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना वास्तव में क्या है, क्यों इसको लाया गया और इससे देशवासियो को क्या फायदा है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है:
जैसा की हम सब जानते है की भारत देश की जनसँख्या आज १ अरब से भी ज्यादा है परंतु सबके पास इतना पैसा नही होता है की मंहगे बीमा योजना का लाभ ले सके, इसलिए मोदी जी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को लेकर आये, इसके भागीदार बनने के लिए प्रति माह १ रूपये की राशि अपने बैंक के खाते में जमा करके इसका लाभ सकते है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को लाने से पहले जन धन योजना को लाकर के सबसे पहले देशवासियो की बैंक में खाता खुलवाने की समस्या को हल किया।
हमारे देश की जनसँख्या का लगभग ६०-७०% हिस्सा आज भी या तो गांव में रहता है या गांव से किसी न किसी रूप से जुड़ा हुआ है, यानि की उसके परिवार का एक बड़ा भाग गांव में ही रहता है, जैसे माता पिता भाई भाभी इत्यादि, और इन स्थानों तक बीमा कम्पनियो की पहुच न के बराबर है इसलिए यहाँ पर बीमा भी कम होते पर जान का जोखिम तो यहाँ पर भी, इसलिए ९ मई २०१५ को पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुबात की, और इसको प्रारम्भ करने से पहले देश के सभी राज्य सरकारों को सहमति के लिए भेजा गया था, सभी राज्यो की सहमति मिलने के बाद ही इस योजना को अमली जामा पहनाया गया।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना किन लोगो के लिए है:
अभी तक के निर्देशो के अनुसार इस योजना में भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है, इसमें आयु न्यूनतम १७ वर्ष और अधिकतम ७० वर्ष का प्रावधान है और आय का कोई बंधन नही है, बस इसमें निवेश करने के लिए आपके पास किसी भी बैंक का खाता होना चाहिए, अगर नही है तो जन धन योजना के अंतर्गत आप खुलवा सकते है और उसमे प्रतिवर्ष जून से पहले १२ रूपये जमा करके अपने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के खाते हो प्रतिवर्ष नवीनीकृत करवा ले।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के क्या लाभ है:
इस योजना का लाभ उस व्यक्ति को है जो किसी दुर्घटना में विकलांग हो जाता है और उसके परिवार के लोगो को है अगर उनके परिवार का मुख्य व्यक्ति किसी दुर्घटना में जीवन खो देता है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत उनको २ लाख तक की सहायता तुरन्त ही व्यक्ति के खाते में पहुचाई जाती है जिसे वो स्वयं या उनकी गैर मौजूदगी में उसके परिवार का कोई भी सदस्य निकाल सकता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज
इस योजना में शामिल होने के लिए सबसे जरुरी है आपका बैंक में खाता होना, आपका आधार कार्ड होना और पैन कार्ड होना, आधार कार्ड इसलिए क्योंकि इस योजना में भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ प्रति व्यक्ति एक बार, मतलब वो एक से ज्यादा बैंको में इस योजना में शामिल होकर खाता नही खुलावा सकता है, पैन कार्ड से उसकी वित्तीय क्षमता और आयु का पता चलता है, तथा बैंक के खाते में ही धनराशि सरकार की तरफ से आएगी और उसी से १२ रुपाये सालाना काटे जायेगे इसलिए ये भी जरुरी है, और आपके २ फोटो भी अगर खाता नया खुलवा रहे हो तो।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए सरकारी सहायता केंद्र इत्यादि
मोदी जी जानते है की कई बार बैंक के कर्मचायी आगंतुको को सही जानकारी नहीं देते है और सही जानकारी के आभाव में जनता एक अच्छी योजना से वंचित रह जाती है इसलिए उन्होंने इस योजना का प्रचार टीवी रेडियो और बँनरों के माध्यम से करवाया साथ ही एक वेबसाइट भी बनायीं है जिस पर इससे जुडी सभी जानकारिया दी गयी है www.jansuraksha.gov.in ; www.financialservices.gov.in और एक उपभोक्ता सहायता टोल फ्री नम्बर भी दिया है 1800-110-001 या 1800-180-1111 इसमें आप अपनी भाषा में बात करके सभी जानकारिया प्राप्त कर सकते है।