आंध्र प्रदेश से निकाल कर बनाए गए तेलंगाना राज्य में जिलों के अनुसार ग्रामो के संख्या का डाटा तैयार किया का रहा है, जैसे ही हमारी रिसर्च पूरी हो जाएगी हम यहाँ पर मंडलो या तहसीलों के अनुसार ग्रामो के संख्या का वर्णन प्रकाशित करेंगे।
तेलंगाना में 12751 ग्राम पंचायत है जो की तेलंगाना के 33 जिलों के अंदर ५८४ मंडलों के अंतर्गत आते है। किस जिले में किस मंडल में कितने गांव है इसका डाटा हम जल्दी ही प्रकाशित करेंगे।