प्रधान मंत्री आवास योजना की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया

भारत के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी जी का विचार है की सभी के पास अपना खुद का घर हो, उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना का शुभारम्भ किया है, इस योजना को अभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और निम्न आय वर्ग के लोगो के साथ साथ सभी जातियो और धर्मो के लोगो के लिए है, जिनकी वार्षिक आय ३ लाख से कम है को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आएंगे और जिनकी ३ लाख से ६ लाख के बीच है वो निम्न आय वर्ग में जायेगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना का क्या लाभ है

प्रधानमंत्री आवास योजना का सबसे बड़ा लाभ उन लोगो को है जिनके पास खुद का मकान नहीं है, और जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी समृध्द नहीं है की उनको बैंक लोन दे सके और वो खुद का मकान बनवा सके, इस योजना के अंतर्गत सरकार २ करोड़ घर बनवाने की कोशिस कर रही है वो भी २०२२ तक।

प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान क्या फ्री है

नहीं जी, इस योजना में माकन फ्री नहीं है, बस सरकार की तरफ से लोन मिलने में मदद की जाएगी, कुछ सब्सिडी दी जाएगी, और व्याज दर को कम रखा जायेगा, ये मूल रूप से कमजोर आय वर्ग के लोगो और निम्न आय वर्ग के लोगो के लिए है, इस योजना में कुछ प्राइवेट कंपनियों को भी जोड़ा जायेगा जिनके सहयोग से मकान बनायेजायेगे और लोन दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना की आवेदन प्रक्रिया

इस प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन घर की महिलाओ के नाम से होगा, और इसके कुछ चरण इस प्रकार से होंगे :

इस योजना के प्रथम चरण में 100 शहरो को जोड़ा जायेगा जो की 2015 से 2017 तक रहेगा ।
इस योजना के दूसरे चरण में बाकि बचे शहरो में से 200 शहरो को जोड़ा जायेगा 2017 से 2019 तक रहेगा ।
इस योजना के तीसरे यानि आखरी चरण 2019 से 2022 तक जितने भी बचे हुए शहर है ऊनको जोड़ा जायेगा इस तरह से इस योजना में भारत में जितने भी शहर है उन सबको जोड़ा जायेगा।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा जो की http://pmaymis.gov.in/ है इसमें ४ फॉर्म में मांगी गयी जानकारिया भर कर उसको सबमिट कर दीजियेगा

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

एक निवास प्रमाण पत्र जिमसे वोटर कार्ड या आधार कार्ड भी सकते है अन्यथा एग्रीमेंट भी चलेगा [एक बार साइट से चेक जरूर कर ले ]
जाती प्रमाण पत्र [अगर किसी जाती विशेष से भर रहे हो तो ]
अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र अगर उसमे से बाहर रहे हो
आय प्रमाण पत्र
पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
आधार पेन कार्ड
दस्तवेजो आप आवेदन करियेगा और बाकि का काम सरकारी कर्मचारी आपको बताएगा।

Comments are closed.