श्री राम नाथ कोविंद का जीवन परिचय

राम नाथ कोविन्द का जन्म १ अक्टूबर १९४५ को उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर देहात जिले के परौख नाम के एक छोटे से गांव में हुआ था, उनका बचपन उनके मित्रो के साथ बहुत ही मजे से बीता, उनके बचपन के दोस्तों में श्री भोले शंकर श्रीवास्तव कहते है की उन्होंने राम कोविद को हमेशा अपने छोटे भाई जैसा प्यार दिया, उनके बीच कभी भी जाती भेद नहीं था, कक्षा ५ तक की पढ़ाई उन्होंने गांव के ही सरकारी स्कूल से सम्पन्न की इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए कानपुर चले गए।

श्री राम नाथ कोविंद का संक्षिप्त जीवन परिचय

नाम रामनाथ कोविन्द
पिता श्री मैकू लाल
माता श्रीमती कलावती
जन्म अक्टूबर ०१,१९४५
जन्म स्थान परौंख, डेरापुर ,कानपुर, उत्तर प्रदेश
शिक्षा बीकॉम,एल एल. बी
व्यवसाय (राजनीति में आने से पहले) वकालत
जीवन संगी सविता कोविंद (विवाह :३० मई १९७४ )
बच्चे पुत्र -प्रशांत कुमार ,पुत्री -स्वाती
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता भारतीय

कानपुर से स्नातक तक की पढ़ाई के बाद वो विधि की पढ़ाई के लिए इलाहबाद आये, उसके बाद उन्होंने भारतीय प्राश्निक सेवा में चयनित हुए, वो अपने तीसरे प्रयास में ही चयनित हो गए थे, वह १९७७ से १९७९ तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे, इसके साथ ही साथ वो राजनीती में भी सक्रीय रहे, वर्ष १९८६ में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्युरो के महामंत्री भी रहे, वर्ष १९९१ में भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हो गये और वह भाजपा दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय कोली समाज अध्यक्ष रहे।

वर्ष १९९४ में उत्तर प्रदेश राज्य से राज्य सभा के निर्वाचित हुए। वर्ष २००० में पुनः उत्तरप्रदेश राज्य से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए। इस प्रकार कोविन्द लगातार १२ वर्ष तक राज्य सभा के सदस्य रहे। वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे, ८ अगस्त २०१५ को बिहार के राज्यपाल के पद पर उनकी नियुक्ति हुई।

श्री कोविन्द का नाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने १९ जून २०१७ को एनडीए के सर्वसम्मत राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में घोषित किया क्यकि वे पेशे से एक वकील हैं और उन्हें संविधान का अच्छा ज्ञान है इसलिए वे एक अच्छे राष्ट्रपति साबित होंगे और आगे भी मानवता के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।

Comments are closed.