माननीय अरुण जेटली जी का आज दिनांक २४ अगस्त २०१९ को दिन को १२ बजकर सात मिनट पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ६६ वर्ष की आयु में निधन हो गया है, अरुण जेटली जी काफी समय ा अस्वस्थ थे और उनका उपचार चल रहा था.
अरुण जेटली जी के बारे में
अरुण जेटली जी का जन्म २८ दिसंबर १९५२ में दिल्ली में हुआ था, उन्होंने १९७३ श्री कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से बी कॉम किया फिर १९७७ में दिल्ली विश्विद्यालय से विधि में स्नातक किया, वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा नेता थे, उन्होंने उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में में कुशल एवं प्रखर अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं देश वशिओ की दी है
कुछ समय पहले अरुण जेटली डेथ की अफवाह
भारत सरकार में कभी विधि मंत्री तो कभी वित्त मंत्री रहे, माननीय अरुण जेटली जी की तबियत आजकल कुछ ठीक नहीं है, और उनको अभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में उपचार के लिए भर्ती किया गया है, और वहाँ के डॉक्टर भी समय समय पर उनके स्वास्थ के बारे में समाचारो में जानकारी दे रहे है, ११ अगस्त को भारत के उपराष्ट्रपति उनसे मिलने गए, और भी कई पक्ष विपक्ष में नेता उनसे मिलने जा रहे है, इन सबके बीच में भी सोशल मीडिया पर उनके दिवंगत होने की खबरे उड़ रही है, गूगल पर Arun Jaitley death, Arun Jaitley death date etc क्या अरुण जैटली मर गए,या अरुण जैटली का स्वास्थ और भी न जाने कितने तरह के वाक्य खोजे जा रहे है।
वास्तव में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे तत्व है जो हमेश कुछ न कुछ हलचल चाहते है, कई पोस्ट तो ऐसी भी है जिनकी मेने खुद शिकायत की है, जैसे की अरुण जेटली जी १० तरीख को ही मर गए थे लेकिन १५ अगस्त को साहिब की स्पीच लिखी जा चुकी है, इस तरह के भाड़े के लेखक पता नहीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल किसलिए कर रहे है।
आज हम स्वतंत्र कम और स्वछंद ज्यादा हो गए है, हमे अपनी सीमाएं और मर्यादाये ही पता नहीं है, अभी कुछ समय पहले जब माननीय अटल ही का देहांत हुआ था उस समय भी लोगो ने गूगल में खोजना शुरू कर दिया था, Atal ji Death, Atal ji Death Date, When Atal ji Died, अटल जी डेथ, अटल ही का देहांत इत्यादि इत्यदि।
आजकल का युवावर्ग हर बात के लिए गूगल पर या सोशल मीडिया पर निर्भर है, इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी है की हम सही जानकारी गूगल पर और सोशल मीडिया पर डाले जिससे उनको सही जानकारी मिले।
Arun Jaitley Health
जैसे की हमने स्वयं समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से देखा और पढ़ा है, उससे पता चलता है की अरुण जेटली जी क स्वस्थ अब ठीक हो रहा है, और वह विशेष डॉक्टरों की निगरानी में है, शीघ्र ही वो हम सबके बीच होंगे फिर से देश सेवा के लिए