2025 Vivo V23 5G:- न्यू अपडेट और जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुआ Vivo V23 5G स्मार्टफोन Vivo V23 5G सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। फोन की एक और खासियत यह है कि इसमें डुअल फ्लैश लाइट के साथ डु्अल फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo V23 Pro 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 38,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 43,990 रुपये है।
लीक हुए जानकारी के मुताबिक वीवो V23 5G दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है, जिसकी कीमत 31,990 रुपये और 35,990 रुपये रखी जा सकती है. वहीं दूसरी तरफ वीवो V23 Pro 5G के 8जीबी रैम की कीमत 41,990 रुपये और 12जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 45,990 रुपये है.
Also Read:- 2025 Oppo A3 Pro 5G:- सबसे कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुआ Oppo A3 Pro 5G स्मार्टफोन
Vivo V23 5G रिव्यू
वीवो (Vivo) ने कुछ हफ्ते पहले इंडियन मार्केट में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo V23 5G को लॉन्च किया था। 30 से 40 हजार रुपये के सेगमेंट में आने वाले इस फोन में कंपनी बहुत सारे शानदार फीचर ऑफर कर रही है। वीवो ने हमें अपना यह लेटेस्ट प्रॉडक्ट रिव्यू करने का मौका दिया। लाइव हिन्दुस्तान की टीम वीवो V23 5G को पिछले करीब एक महीने से यूज कर रही है। इतने दिनों में हमने इस फोन के बारे में काफी कुछ जाना और इसे हर तरह से यूज किया। अब हम आपके लिए इस फोन का डिटेल रिव्यू लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं कि वीवो इस फोन में क्या खास ऑफर कर रहा है और क्या यह फोन इस सेगमेंट में दूसरे डिवाइसेज को पीछे छोड़ पाएगा?
2025 Vivo V23 5G:- न्यू अपडेट और जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुआ Vivo V23 5G स्मार्टफोन
Vivo V23 5G प्राइमरी लेंस
Vivo V23 Pro 5G में प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा दूसरे सेंसर्स Vivo V23 वाले ही हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से इन स्मार्टफोन्स में 5G सहित डुअल बैंड वाईफाई, यूएसबी टाइप सी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.
Vivo V23 5G में 4,200mAh की बैटरी दी गई है. जब कि Vivo V23 Pro 5G में 4,300mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 44W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है.
2025 Vivo V23 5G:- न्यू अपडेट और जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुआ Vivo V23 5G स्मार्टफोन
अब आते हैं फोन के OS की। फोन में लेटेस्ट एक्सपीरियंस के लिए Android 12 दिया गया है जो Funtouch OS पर आधारित है। यह सॉफ्टवेयर होने से फोन में आपको की लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही फोन का UI काफी रिस्पॉन्सिव है। फोन में कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दी गई हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और चाहें तो इन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं। फोन में मौजूद प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स में से एक दो ऐप्स एक्सेस करने में परेशानी हुई और यह थी Netflix. इस ऐप को जब मैंने पहली बार ओपन किया तो मुझे इसे अपडेट करने का प्रॉम्प्ट मिला जब मैंने इसे अपडेट किया तो एक पॉपअप देखने को मिला कि यह ऐप फोन पर सपोर्ट नहीं करती है। हालांकि, फोन को रीसेट कर यह परेशानी दूर हो गई। इसके अलावा एक दो ऐप्स ऐसी रहीं जिन्हें मैं इस फोन में एक्सेस नहीं कर पाई लेकिन दूसरे फोन्स में वो ऐप्स बढ़िया चली।
Also Read:- 2025 Tata Punch EV:- नए फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Tata Punch EV कार
हमारे पास कंपनी ने इस फोन का 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट भेज था। 12जीबी रैम फोन को काफी स्मूद बना देती है। खास बात है कि इस फोन में आपको 4जीबी वर्चुअल रैम का भी फीचर मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया है, जो अच्छा परफॉर्म करता है। बेहतर होता अगर कंपनी इसमें डाइमेंसिटी 1200 या स्नैपड्रैगन 870 ऑफर करती। फोन BGMI जैसे हेवी गेम्स के दौरान भी बेहतरीन परफॉर्म किया। हालांकि, ज्यादा फ्रेम रेट पर यह थोड़ा हीट जरूर हो जाता है।